Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) जारी है. इसी बीच महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार (Modi Government) और RSS पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार समाज में नफरत बांटने का काम कर रही है. इनकी सारी नीतियां देश के लोगों को डराने के लिए है. इनकी और RSS की देशभक्ति हिंदुस्तान की देशभक्ति से नहीं है.
rahul gandhi, bharat jodo yatra, rahul gandhi on rss, rahul gandhi rss, rahul gandhi attack modi government, gautam adani, rahul gandhi on gautam adani, rahul gandhi on mukesh ambani, rahul gandhi china, rahul gandhi attack modi sarkar, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#rahulgandhi #bharatjodoyatra #pmmodi